Monday 24 November 2014

जनस्वीकारिता की भाषा

जनस्वीकारिता की भाषा
जनस्वीकारिता की भाषा वह भाषा होती है जो हर उम्र हर तबके के व्यक्ति को समझ आए. भाषा का का वो रूप जिसका इस्तेमाल अख़बार और टेलीविज़न पर किया जाता है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग सन्देश को समझ सके.

 जनस्वीकारिता की भाषा की विशेषताएं
1  सरल भाषा का प्रयोग
२  एक या अधिक संकेतों का प्रयोग करें
3  जाने पहचाने अथवा आम बोल चाल के शब्दों - वाक्यों का प्रयोग करें
4  निजी शब्दों - वाक्यों का प्रयोग करें
5  घुमावदार वाक्यों की जगह ठोस शब्दों का इस्तेमाल करें
6  तकनीकी शब्दों का इस्तेमाल न करें
7  छोटे और सरल अनुच्छेद लिखें
8  एक अनुच्छेद लिखने के लिए एक विचार रखे
9  किसी एक विचार को बेहतर तरीके से पेश करने के लिए 3 - 4 लाईन का अनुच्छेद लिखे.
10 किसी निश्चित कारण या औचित्य के लिए लिखे
11 नए प्रत्ययों का प्रयोग
12 उपसर्गों का परिमित प्रयोग
13 कल्पना और सर्जना शक्ति का प्रयोग
14  आगत शब्दों का प्रयोग
15  मुहावरें और लोकोक्तियों का प्रयोग

जनस्वीकारिता की भाषा का प्रयोग:
 1  अख़बारों में
 2  टेलीविज़न पर
 3  रेडियो पर

 4  इंटरनेट

No comments:

Post a Comment